TRENDING TAGS :
Chandauli News: वकीलों द्वारा बाबू की पिटाई, कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
Chandauli News: घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया।
मेडिकल बोर्ड के दौरान वकीलों ने बाबू की किया पिटाई (photo: social media )
Chandauli News: चंदौली जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय में बुधवार को रिमेडिकल प्रक्रिया के दौरान वकील विनोद कुमार सिंह और उनके लगभग दस साथियों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। आरोप है कि इन वकीलों ने सहायक कनिष्ठ लिपिक पंकज कुमार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए कार्यालय से चले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. युगल किशोर राय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित लिपिक पंकज कुमार और उनके सहयोगियों ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग को लेकर CMO और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो समस्त बाबू कार्य बहिष्कार करेंगे।
जिलाधिकारी से मिलकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.जुगल किशोर राय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही जिलाधिकारी से मिलकर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। लिपिक संघ ने भी स्पष्ट किया है कि यदि न्याय न मिला तो वे कार्यालय कार्य करने में असमर्थ रहेंगे।
अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर घटना पर क्या कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई करता है। मामला कर्मचारियों की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से भी जुड़ा है, जिससे जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!