Azamgarh News: डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Azamgarh News: आजमगढ़ में बाबा साहब अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट

Shravan Kumar
Published on: 22 Oct 2025 4:18 PM IST
Azamgarh News: डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
X

बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार  (photo: social media )

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन में अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक सिधारी हिमेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 युगराज सिंह मय हमराह टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

दिनांक 10.10.2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर महापुरूष (बाबा साहब) के सम्बन्ध में आपत्तिजनक/अभद्र टिप्पणी करने के प्रकरण में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 458/2025 धारा 196 बीएनएस व 66 आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

थाना सिधारी पुलिस टीम व उपनिरीक्षक युगराज सिंह ने 22अक्टूबर को अभियुक्त बृजेश उर्फ विकास पुत्र कमला निवासी हलुवाडीह थाना सिधारी जनपद आजमगढ़, उम्र 30 वर्ष को ग्राम हलुवाडीह से पुलिस हिरासत में लिया।अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

जान से मारने की धमकी

इसी क्रम मे थाना बिलरियागंज के अंतर्गत ग्राम ककहरी दुलार निवासी वादी चक्रवान चंद्र भास्कर पुत्र सत्य राम तहरीर दी गयी कि रात्रि लगभग 08 बजे पटाखा फोड़ने के विवाद को लेकर गाँव के ही रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल, अरुण कुमार पुत्र बेचई, पवन पुत्र त्रिवेणी एवं नेबूलाल पुत्र बदरी ने एक राय होकर वादी व उसके भाई अखिलेश कुमार भास्कर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 352/115(2)/351(3)/109 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।

विवेचना के दौरान वांछित अभियुक्त रजनीकान्त पुत्र नेबूलाल निवासी ग्राम ककरही दुलार थाना बिलरियागंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को व0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार मय हमराह टीम द्वारा दिनांक 22.10.2025 को समय 09.45 बजे नहर पुलिया नसीरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!