TRENDING TAGS :
UP STF ने आजमगढ़ में मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी शंकर कनौजिया को ढेर किया, बड़े खुलासे और हथियार बरामद!
Shankar Kanojia Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान 1 लाख के इनामी शंकर कनौजिया को मार गिराया। शंकर पर लूट और हत्या के कई मामलों में आरोप थे और वह पिछले 14 सालों से फरार था।
Shankar Kanojia Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान एक लाख के इनामी बदमाश शंकर कनौजिया को ढेर कर दिया। शंकर पर लूट और हत्या के कई मामले दर्ज थे और वह पिछले 14 सालों से फरार चल रहा था।
मुठभेड़ में STF जवान बाल-बाल बचे
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शंकर अपने गैंग के साथ एक बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा है। इसके बाद निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने जहानागंज थाना क्षेत्र में घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस को देखा, शंकर ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें शंकर घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शंकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में दरोगा आलोक सिंह, मुख्य आरक्षी अनिल चौरसिया, सुमित सिंह, राजेन्द्र पांडेय,मनोज यादव,विवेक सिंह द्वारा उसे जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र अंतर्गत गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था कि गिरफ्तारी के दौरान शंकर कनौजिया द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी गई, परन्तु टीम के सदस्य बाल बाल बच गए। टीम द्वारा आत्मसुरक्षा में किए गए फायर से अपराधी घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है। घटनास्थल से एक कारबाईन 9mm, एक पिस्टल 9mm, एक खुखरी तथा भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ हैं।
बरामद हथियार और सामान
घटनास्थल से पुलिस ने 9mm कार्बाइन, 9mm पिस्टल, खुखरी और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए।
शंकर की क्रिमिनल हिस्ट्री
शंकर कनौजिया 2011 से एक कुख्यात अपराधी था। 2011 में उसने दोहरीघाट में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या की थी। इसके बाद से वह फरार था। फरारी के दौरान उसने कई बड़ी वारदातें कीं, जिनमें जुलाई 2024 में आजमगढ़ के महाराजगंज में शैलेंद्र सिंह का अपहरण और हत्या शामिल थी। उसी मामले में वाराणसी के एडीजी ने शंकर पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ की टीम शंकर की तलाश में लगी हुई थी, और आखिरकार आज उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!