TRENDING TAGS :
Baghpat: “I Love Mohammad” बोलने से मना करने पर छात्र की पिटाई की खबर झूठी
बागपत में छात्र पिटाई का वायरल मामला भ्रामक, पुलिस ने बताया दो छात्रों के बीच सामान्य झगड़ा था। अफवाहों से बचने की अपील।
Baghpat News (image from Social Media)
Baghpat News: जनपद में खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले कक्षा 9वी के छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। छात्र ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उससे “I Love Mohammad” बोलने के लिए दबाव डाला, और मना करने पर उसकी पिटाई कर दी। घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, जबकि पुलिस ने इसे दो छात्रों के बीच हुई साधारण मारपीट बताया है। पुलिस का कहना है कि वायरल खबर, पूर्णतः भ्रामक व असत्य है ।
बता दे कि चांदीनगर थाना क्षेत्र के खासपुर गांव निवासी विशाल पुत्र राजकुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 11 अक्टूबर को परीक्षा देकर घर लौट रहा था। रास्ते में रिहान समेत चार-पांच अन्य युवक मिले। उन्होंने उससे “I Love Mohammad” बोलने को कहा। जब उसने मना किया, तो आरोपी भड़क गए। पीड़ित युवक के अनुसार, एक युवक ने चाकू दिखाकर पहले धमकी दी — “बोले आई लव मोहम्मद बोल वरना जान से मार देंगे।” इसके बाद एक ने उसके मुंह पर मुक्का मारा और बाकी युवकों ने भी उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। घायल छात्र ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर चांदीनगर थाने में एक नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हालांकि, बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर प्रेसनोट जारी करते हुए इस मामले में सामने आई खबर को भ्रामक बताया है। पुलिस के अनुसार, बड़ा गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच आपसी कहासुनी के चलते मारपीट हुई थी। पुलिस ने स्पष्ट किया — “‘I Love Mohammad’ न कहने पर छात्र की पिटाई होने की बात पूरी तरह असत्य एवं निराधार है। कृपया भ्रामक एवं अफवाहपूर्ण सूचना का प्रसार न करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!