TRENDING TAGS :
Baghpat News: कबूतर उड़ाने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों के बीच संघर्ष, अपनी-अपनी छतों से किया पथराव
Baghpat News: कबूतर उड़ाने को लेकर हुए विवाद में अनस और अब्दुल वाहिद पक्ष के लोगों ने छतों से पथराव किया, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा चौकी के पास का मामला ।
कबूतर उड़ाने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों के बीच संघर्ष, अपनी-अपनी छतों से किया पथराव (Photo- Newstrack)
Baghpat News: बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र के पुराना कस्बा चौकी के पास सोमवार को कबूतर उड़ाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते दो पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में बदल गया। जानकारी के मुताबिक अनस और अब्दुल वाहिद पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों ओर से छतों पर चढ़कर जमकर पथराव किया गया।
दो पक्षों के बीच हुआ पथराव
वायरल हो रहे करीब 1 मिनट 36 सेकंड के दो अलग-अलग वीडियो में साफ दिख रहा है कि संकरी गली के दोनों ओर घरों की छतों पर खड़े लोग हाथ में ईंट और पत्थर लेकर एक-दूसरे पर बरसा रहे हैं। कई बार तो एक साथ दर्जनों ईंटें हवा में उड़ती दिखाई देती हैं और नीचे सड़क पर गिरते ही तेज धमाके के साथ टूट जाती हैं। गली में चारों ओर बिखरी ईंटों और पत्थरों का ढेर इस बात की गवाही दे रहा है कि संघर्ष कितना तीव्र था।
कबूतर उड़ाने को लेकर हुआ विवाद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि कबूतर उड़ाने को लेकर पहले भी कई बार हल्के-फुल्के विवाद हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला हाथ से निकल गया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है ओर जल्द ही पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!