TRENDING TAGS :
Baghpat News: देर शाम तक बैंक में डटे रहे किसान, किसान ऋण योजना के तहत पैसा जमा कराने बैंक बुलाये गए थे किसान
Baghpat News: फसली ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। इस वजह से रविवार को भी जिला सहकारी बैंक किसानों के लिए खुला था ताकि वे अपना ऋण जमा कर सकें।
किसान ऋण योजना के तहत पैसा जमा कराने बैंक बुलाये गए थे किसान (Photo- Newstrack)
Baghpat News: बागपत के बड़ौत में जिला सहकारी बैंक में फसल ऋण जमा करने पहुँचे किसानों की समस्या का समाधान न होने से परेशान देर शाम तक बैंक में डटे रहे। बाद में पुलिस ने पहुँचकर किसानों की बैंक के मेरठ अधिकारियों से बात कराई। उसके बाद किसान वापस लौटे।
दरअसल, फसली ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है। इस वजह से रविवार को भी जिला सहकारी बैंक किसानों के लिए खुला था ताकि वे अपना ऋण जमा कर सकें। किसान काफी संख्या में करीब चार बजे बैंक पहुँचे, लेकिन देर शाम तक उनका ऋण तक जमा नहीं किया जा सका। किसानों ने आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क न दिए जाने पर उनकी रसीद नहीं काटी। 30 जून को सरकार के द्वारा पैसे जमा करने की अंतिम तारीख है।
किसानों ने बताया कि उन्हें एमडी द्वारा जिला सहकारी बैंक में बुलाया गया था। देर शाम तक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। किसानों का कहना था कि बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार में एमडी के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। किसान शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। सूचना पर करीब नौ बजे पुलिस बैंक पहुँची। उन्होंने किसानों की मेरठ के बैंक अधिकारियों, जीएम विनय कुमार से फोन पर वार्ता कराई।
किसानों आशीष तोमर ,उपेंद्र तोमर, बबलू तोमर, जसवीर तोमर ,देवेंद्र कुमार, बिजेंद्र आदि ने बताया कि उन्हें जीएम ने 30 जून की सुबह ऋण जमा करने का आश्वासन दिया है। इस आश्वासन पर किसान वापस लौट गए। वहीं बैंक शाखा के प्रबंधक नीतीश भारद्वाज ने सुविधा शुल्क मांगने के आरोप को बेबुनियाद बताया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge