TRENDING TAGS :
चार मौत से टीकरी में शोक, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
बागपत के टीकरी में तेज कुमारी ने अपनी तीन बेटियों की हत्या कर आत्महत्या की। गृह क्लेश के चलते हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक, पुलिस जांच जारी।
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में मंगलवार रात घटित दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। विकास की पत्नी तेज कुमारी ने अपनी तीन मासूम बेटियों - गुंजन (7 वर्ष), किट्टो (2 वर्ष) और नीरा (5 माह)—की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया।
रात करीब साढ़े आठ बजे जब विकास नींद से जागा तो कमरे का दरवाजा बंद था। आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। घबराकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चारों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और ग्रामीणों में भारी दुख व्याप्त हो गया।
पूछताछ में विकास ने बताया कि उसकी पत्नी तेज कुमारी बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए शहर में उसके साथ रहना चाहती थी, लेकिन विकास ने मना कर दिया। इसी विवाद के चलते घर में गृह क्लेश बढ़ गया, जिसने अंततः इस दर्दनाक घटना को जन्म दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद चारों शव गांव टीकरी लाए गए। जैसे ही शव घर पहुँचे, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। बच्चियों के शव देखकर लोगों की आंखें भर आईं। परिवारजनों ने तीनों बेटियों के शवों को एक गड्ढे में दफन कर दिया, जबकि तेज कुमारी का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया गया। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं रही। ग्रामीणों ने इसे मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह का दुखद परिणाम बताया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है। पूरे गांव में गहरा शोक और दुख छाया हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!