Baghpat News: बागपत में "I LOVE MOHAMMAD" स्टीकर पर बाइक का चालान, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Baghpat News: बागपत में "I LOVE MOHAMMAD" स्टीकर पर विवाद, युवक का वीडियो वायरल, धार्मिक अभिव्यक्ति बनाम ट्रैफिक नियमों पर बहस तेज़

Paras Jain
Published on: 7 Oct 2025 10:12 PM IST
Baghpat News: बागपत में I LOVE MOHAMMAD स्टीकर पर बाइक का चालान, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
X

I Love Mohammad" Sticker Controversy in Baghpat ( Image From Social Media )

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक युवक की बाइक पर लगे "I LOVE MOHAMMAD" स्टीकर को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इस स्टीकर को "आपत्तिजनक" बताते हुए बाइक का चालान कर दिया। इसके विरोध में युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

यह मामला बागपत के राष्ट्र वंदना चौक का है, जहां ट्रैफिक सिपाही ने युवक की बाइक को रोककर चालान किया। युवक का कहना है कि उसने पैगंबर मोहम्मद साहब के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से "I LOVE MOHAMMAD" लिखा था, जो किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक नहीं है। युवक ने पुलिस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर #ILoveMohammad और #BaghpatPolice ट्रेंड करने लगे। यूजर्स इस मुद्दे पर दो गुटों में बंट गए हैं—एक पक्ष इसे धार्मिक असहिष्णुता मान रहा है, जबकि दूसरा पक्ष कह रहा है कि वाहनों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक या राजनीतिक नारे नहीं लिखे जाने चाहिए।


विवाद बढ़ने पर बागपत पुलिस ने ट्विटर (एक्स) पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि स्टीकर हटाने का कारण धार्मिक नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियमों के तहत था। पुलिस के अनुसार, बाइक का चालान नियमों के अंतर्गत किया गया है।फिलहाल, यह मामला स्थानीय विवाद से बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर "धार्मिक अभिव्यक्ति बनाम कानून व्यवस्था" की बहस का रूप ले चुका है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!