बाप रे! बुलेट पर युवती संग रील का शौक पड़ा भारी, कट गया 13,000 रुपये का चालान, वीडियो वायरल

Viral Video: यूपी के बुलंदशहर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Gausiya Bano
Published on: 1 Sept 2025 11:26 AM IST
Bulandshahr News
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी चक्कर में कई बार लोग किसी भी हद्द तक चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, यहां एक युवक रील बनाने के चक्कर में युवती को बुलेट के आगे बैठाकर बाइक चला रहा था। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस भी एक्शन में आ गई और मामले का संज्ञान लेते हुए 13 हजार का चालाक कर दिया।

युवक को रीलबाजी पड़ी महंगी

सोशल मीडिया पर रविवार को बुलंदशहर का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एक युवक बुलेट की टंकी पर युवती को बैठाकर बाइक चला रहा था। इस बीच युवक और युवती, किसी ने हेलमेट तक नहीं लगाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसके बाद एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस और बुलंदशहर पुलिस को टैग कर दिया और पुलिस एक्शन मोड पर आ गई।

जांच के बाद पुलिस ने उठाया ठोस कदम

मामला संज्ञान में लेते जब बुलंदशहर पुलिस ने इसकी जांच की, तो पता चला कि युवक और युवती, दोनों यूट्यूबर हैं और वो आए दिन तरह-तरह के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान कर उसके घर पहुंची और 13 हजार रुपये का चालान कर दिया। इस पूरे मामले पर एएसपी ऋजुल कुमार ने कहा कि बाइक का चालान कर दिया गया है और यह वायरल वीडियो कोतवाली देहात क्षेत्र का है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!