TRENDING TAGS :
Baghpat News: जेवी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
Baghpat News: जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत में शुरू हुई दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता, पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीतकर जेवी कॉलेज ने बढ़त बनाई।
जेवी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ (Photo- Newstrack)
Baghpat News: बागपत। बड़ौत स्थित जनता वैदिक (जेवी) कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से संबद्ध महाविद्यालयों के बीच आयोजित की जा रही है, जिसमें दर्जनभर से अधिक कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष बड़ौत प्रतिनिधि अश्विनी तोमर, कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष वीरेंद्रपाल सिंह और प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके मनोबल को बढ़ाया।
पहले दिन पुरुष फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले हुए, जिसमें 19 टीमों के 47 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में दमखम दिखाया। उद्घाटन मुकाबले में 57 किलोग्राम वर्ग में धर्मपाल सिंह डिग्री कॉलेज के हिमांशु पवार ने जनहित संस्थान गाजियाबाद के केशव पाल को 10-0 से हराकर प्रतियोगिता की रोमांचक शुरुआत की।
61 किलोग्राम वर्ग में नोएडा फिजिकल कॉलेज के तुषार विजेता रहे, जबकि 65 और 70 किलोग्राम वर्गों में चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, छपरौली के सदाब और सत्यम खोकर ने स्वर्ण पदक जीते। 74 किलोग्राम में धर्मपाल सिंह कॉलेज के अनुज और 79 किलोग्राम वर्ग में एनसीपीई, नोएडा के विशाल विकास बैसला ने शानदार प्रदर्शन किया।
86, 92 और 97 किलोग्राम वर्गों में जनता वैदिक कॉलेज के रजत तोमर, अर्जुन तोमर और अक्षय राणा ने स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज को कुल चैंपियनशिप में बढ़त दिलाई। अंतिम मुकाबले में 125 किलोग्राम वर्ग में मेरठ कॉलेज के मयंक तोमर विजयी रहे।
पहले दिन के परिणामों के अनुसार, जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत ने तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता रानी ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक जबर सिंह, रघुवीर सिंह, महक सिंह, श्योदान सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सोलंकी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







