TRENDING TAGS :
Baghpat News: स्टेटस सिंबल बना "हुक्का": हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आ रहे कांवड़िये
Baghpat News: एक ओर कांवड़ पर तिरंगा और गंगाजल सभी कांवड़ियों के हाथों में नज़र आ जाएगा, वहीं दूसरी ओर किसानों का स्टेटस सिंबल बन चुका हुक्का भी कांवड़ियों की पहचान बन चुका है।
स्टेटस सिंबल बना "हुक्का": हुक्का गुड़गुड़ाते नजर आ रहे कांवड़िये (photo: social media )
Baghpat News: "हुक्का" हमेशा से ही किसानों का स्टेटस सिंबल रहा है, लेकिन अब यह कांवड़ियों की भी एक नई पहचान बन गया है। हरिद्वार, ऋषिकेश और गंगोत्री से गंगाजल और कांवड़ लेकर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की ओर जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ अब लगातार बढ़ती जा रही है। इस समय पूरा क्षेत्र केसरिया रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा है, और हर कोई कांवड़ियों के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
जहां एक ओर कांवड़ पर तिरंगा और गंगाजल सभी कांवड़ियों के हाथों में नज़र आ जाएगा, वहीं दूसरी ओर किसानों का स्टेटस सिंबल बन चुका हुक्का भी कांवड़ियों की पहचान बन चुका है। हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए कांवड़ियां अब हुक्का भी गुड़गुड़ाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। जहां भी इन्हें समय मिल जाता है, वहीं बैठकर हुक्का गुड़गुड़ाने लग जाते हैं। चाहे वह शिविर हो या हाइवे, जहां भी विश्राम का मौका मिलता है, वहीं चटाई बिछाकर हुक्का गुड़गुड़ाने का काम शुरू हो जाता है।
कांवड़ियां इस बार अपने साथ हुक्का लेकर चल रहे
हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वाले बहुत से कांवड़ियां इस बार अपने साथ हुक्का लेकर चल रहे हैं। उनका कहना है कि हुक्का उनकी शान और बान है, इसलिए वे अपने साथ कांवड़ और हुक्का दोनों लेकर चल रहे हैं। कांवड़ यात्रा में यह नया चलन एक अनोखे अंदाज के रूप में उभर कर सामने आया है, जो श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!