TRENDING TAGS :
Baghpat News: बड़ौत में कान्हा जी की छठी धूमधाम से सम्पन्न
Baghpat News: शिव मंदिर में भक्तों ने झूले पर विराजमान कान्हा जी को पालना झुलाया। पूरा मंदिर भजन-कीर्तन से गूंज उठा। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
बड़ौत में कान्हा जी की छठी धूमधाम से सम्पन्न (photo: social media )
Baghpat News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छह दिन बाद शहर के विभिन्न मंदिरों में कान्हा जी की छठी का पर्व बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिव चौक स्थित श्री शिव सेवा ट्रस्ट के शिव मंदिर और बाजार पुलिस चौकी स्थित प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।
शिव मंदिर में भक्तों ने झूले पर विराजमान कान्हा जी को पालना झुलाया। पूरा मंदिर भजन-कीर्तन से गूंज उठा। महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के उपरांत कान्हा जी को खिचड़ी और फलों का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, बाजार पुलिस चौकी में भी छठी का आयोजन पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ हुआ। यहां भी सैकड़ों श्रद्धालु एकत्र होकर भगवान के भजन-कीर्तन में लीन हो गए। मंदिर परिसर को गुब्बारों और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। कान्हा जी को विशेष रूप से खिचड़ी और हलवे का भोग लगाया गया।
भक्तों ने छठी पर्व का आनंद लिया
दोनों मंदिरों में आयोजित छठी के कार्यक्रम में नगर के अनेक भक्तों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। आयोजन में अमित सैनी, अमित जैन विक्की, पारस, कुंदन भारद्वाज, आचार्य अनुज दीक्षित, सुमित भारद्वाज, अनुज शर्मा, अंकुर, सचिन, विशु, रोबिन गोयल, अनुज मित्तल आदि का विशेष सहयोग रहा। भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुए इस आयोजन में भक्तों ने छठी पर्व का आनंद लिया और श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!