Baghpat News: भव्य फूलों की सजावट और बाबा बर्फानी के दर्शन से गूंजा नीलकंठ महादेव मंदिर

Baghpat News: मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया, वहीं विशेष आकर्षण शिवलिंग का बाबा बर्फानी के रूप में अद्भुत श्रृंगार रहा।

Paras Jain
Published on: 16 Aug 2025 7:22 PM IST
Baghpat News: भव्य फूलों की सजावट और बाबा बर्फानी के दर्शन से गूंजा नीलकंठ महादेव मंदिर
X

Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत में बाजार पुलिस चौकी के निकट स्थित प्राचीन श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार बेहद भव्य और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया, वहीं विशेष आकर्षण शिवलिंग का बाबा बर्फानी के रूप में अद्भुत श्रृंगार रहा। इस अनोखे रूप को देखने के लिए सैकड़ों भक्त मंदिर पहुंचे और दिव्य दर्शन का लाभ उठाया।



बाबा बर्फानी के जीवंत दर्शन का होता रहा आभास

शिव पिंडी को बर्फ से आच्छादित कर अमरनाथ धाम जैसे बाबा बर्फानी का स्वरूप तैयार किया गया। फूलों की सुंदर मालाओं और गेरुए-पीले गेंदा पुष्पों की सजावट ने श्रृंगार को और भव्य बना दिया। बाबा बर्फानी की आंखें, तिलक और मुस्कान भक्तों को जीवंत दर्शन का आभास कराती रहीं। पिंडी के ऊपर नाग देवता की प्रतिमा और चारों ओर सजी हरियाली तथा फूलों की वेदिका ने पूरे मंदिर परिसर को दिव्य और पावन वातावरण प्रदान किया। तस्वीरों में साफ झलक रहा है कि किस तरह बाबा को फूलों से हार पहनाए गए और चारों ओर पीले, गुलाबी व लाल फूलों से भव्य सजावट की गई।


मंदिर "हर हर महादेव" और "कान्हा कान्हा" के जयकारों से गूंज उठा

मंदिर में भगवान कृष्ण की झांकी भी सजाई गई और कान्हा को पालने में झूला झुलाया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनुज मित्तल, महामंत्री प्रताप चौहान, प्रबंधक अमित जैन, मीडिया प्रभारी अमित सैनी और पारस जैन का विशेष सहयोग रहा । मंदिर के महंत आचार्य अनुज दीक्षित व सहयोगी सुमित ने मिलकर बाबा भोलेनाथ, श्रीकृष्ण, बजरंगबली, मां दुर्गा और राम दरबार का श्रृंगार कर भोग अर्पित किया।


पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर "हर हर महादेव" और "कान्हा कान्हा" के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों ने बाबा बर्फानी के दिव्य स्वरूप और कान्हा जी की झांकी के दर्शन कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। यह भव्य सजावट और श्रृंगार भक्तों के लिए अविस्मरणीय रहा।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!