×

Bahraich News: बहराइच में उर्वरकों की ओवर रेटिंग और कालाबाज़ारी पर डीएम सख्त, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Bahraich News: डीएम मोनिका रानी ने दिए कड़े निर्देश, अधिक मूल्य पर बिक्री, टैगिंग और तस्करी में शामिल पाए जाने वालों पर होगी सख्त कानूनी कार्यवाही

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 23 Jun 2025 6:58 PM IST
Bahraich News: बहराइच में उर्वरकों की ओवर रेटिंग और कालाबाज़ारी पर डीएम सख्त, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
X

Bahraich News: खरीफ फसलों की बुआई के समय जिले में उर्वरकों की मांग को देखते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उर्वरकों की ओवर रेटिंग, टैगिंग, कालाबाज़ारी और तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए जिला कृषि अधिकारी और ए.आर. को-आपरेटिव को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।

डीएम ने कहा है कि कृषकों को उर्वरक बिक्री पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से, उनकी जोतबही व खतौनी देखकर ही की जाए, जिससे जरूरत के अनुसार ही सही मात्रा में उर्वरक उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि यूरिया, डी.ए.पी., एन.पी.के. काम्प्लेक्स और एम.ओ.पी. जैसे उर्वरकों की बिक्री निर्धारित अधिकतम खुदरा मूल्य पर ही सुनिश्चित की जाए। किसी भी विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य वसूले जाने की स्थिति में उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य अहम निर्देश:

सभी विक्रेताओं को स्टॉक पंजिका, विक्रय पंजिका और रसीदें अनिवार्य रूप से रखना होगा।

सभी बिक्री केंद्रों पर दैनिक स्टॉक और बिक्री दरों का बोर्ड पर उल्लेख जरूरी होगा।

यदि कोई विक्रेता मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की अनिवार्य टैगिंग करता है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

एमएफएमएस पोर्टल से प्राप्त टॉप-20 बायर्स की सूची की समीक्षा कर संदिग्ध गतिविधियों की स्थलीय जांच कराई जाएगी।

साप्ताहिक समीक्षा बैठकें अनिवार्य

डीएम ने निर्देश दिया है कि उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण की समीक्षा के लिए जनपद स्तरीय समिति की साप्ताहिक बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story