TRENDING TAGS :
Bahraich News: प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का सनसनीखेज़ खुलासा, पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
Bahraich News: 24 अक्टूबर की रात हसीना और अब्दुल ने जाकिर का गला पहले दुपट्टे से दबाया और फिर टीन शेड के नीचे चाकू से उसकी हत्या कर दी।
Bahraich News
Bahraich News: जनपद बहराइच की खैरीघाट पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का पर्दाफाश करते हुए पत्नी हसीना बेगम और उसके प्रेमी अब्दुल सलाम उर्फ़ पिद्दी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू, खून से सने कपड़े, पीला दुपट्टा और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
मामला अलीनगर कला गांव का है, जहाँ 25 अक्टूबर को जाकिर की हत्या की सूचना उसकी पत्नी हसीना ने पुलिस को दी थी। उसने चचिया, ससुर आसिफ अली और रिश्तेदारों पर जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया था। शुरुआती जांच में यह आरोप झूठा पाया गया।स्वॉट/सर्विलांस टीम और थाना खैरीघाट की संयुक्त जांच टीम ने गहन जांच, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर मामले का खुलासा किया। पता चला कि हसीना और अब्दुल सलाम का करीब दो साल से प्रेम संबंध था, और जाकिर इस संबंध में बाधक था। दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।24 अक्टूबर की रात हसीना और अब्दुल ने जाकिर का गला पहले दुपट्टे से दबाया और फिर टीन शेड के नीचे चाकू से उसकी हत्या कर दी। शव दरवाजे के बाहर रखा गया और दूसरों पर आरोप लगाने का नाटक किया गया।
अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू अलीनगर से पहले पुलिया के पास बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ कर पूरे तथ्य उजागर किए। गिरफ्तार अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया।इस सफलता में थाना खैरीघाट के थानाध्यक्ष राशिद अली, स्वॉट प्रभारी मनोज सिंह यादव और टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बहराइच ने अपराध और अपराधियों की रोकथाम हेतु टीम को सख्त निर्देश दिए थे, जिनके पालन से मामला शीघ्र सुलझा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


