TRENDING TAGS :
Fatehpur News: नरकंकाल का सनसनीखेज खुलासा, पत्नी के प्रेम प्रसंग में पति-पत्नी ने की थी हत्या
Fatehpur News: बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा गांव के पास रिंद नदी किनारे मंगलवार रात एक नरकंकाल बरामद किया गया। शव का सिर और धड़ अलग-अलग थे, और शरीर कंकाल में बदल चुका था।
Fatehpur News
Fatehpur News: फ़तेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के घोरहा गांव के पास रिंद नदी किनारे मंगलवार रात एक नरकंकाल बरामद किया गया। शव का सिर और धड़ अलग-अलग थे, और शरीर कंकाल में बदल चुका था। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की और मृतक की शिनाख्त के बाद, हत्या के आरोप में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर इस पूरे प्रकरण का रोचक खुलासा किया।
पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि बकेवर और बिंदकी थाना क्षेत्र की सीमा पर मंगलवार की रात करीब 12 बजे घोरहा गांव के चौकीदार अतर सिंह ने बिंदकी कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि लाला का पुरवा रिंद नदी किनारे एक व्यक्ति का नरकंकाल पड़ा है। सूचना मिलते ही डीएसपी बिंदकी, थाना बकेवर और कोतवाली प्रभारी बिंदकी मौके पर पहुंचे। मौके पर कंकाल की हड्डियां बिखरी पड़ी थीं और एक किलोमीटर दूर सिर पड़ा था।
पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू की, तो मृतक के भाई सुशील पटेल (पुत्र रंगलाल, निवासी कसियापुर, थाना जाफरगंज) ने अपने भाई राहुल पटेल (32 वर्ष) के रूप में शव की शिनाख्त की। मृतक की शिनाख्त होने के बाद डीएनए टेस्ट भी कराया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि बकेवर थाना क्षेत्र के बंबी गली सराय के रहने वाले रामभवन (40 वर्ष) की पत्नी सरिता (38 वर्ष) का मृतक राहुल पटेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। एसपी ने बताया कि आरोपी रामभवन अपने परिवार के साथ मृतक के गांव कसियापुर में तीन साल तक किराए के मकान में रहकर सिलाई का काम करता था। इसी दौरान उसकी पत्नी का राहुल पटेल से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
करीब डेढ़ साल पहले आरोपी रामभवन बकेवर थाना क्षेत्र में अपने निजी मकान में रहने लगा। मृतक राहुल पटेल स्वर्ण जयंती बिहार कॉलोनी सेक्टर 5 में किराए पर रहकर सुपर कूल कंपनी में काम करने लगा था। इस दौरान भी आरोपी की पत्नी से उसकी बातचीत जारी रही। जब आरोपी रामभवन को इस प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई, तो उसने 2 जुलाई की रात को मृतक राहुल को अपने घर बुलाया और पत्नी के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद, पति-पत्नी ने मृतक के दोनों हाथ-पैर बांध दिए और शव को राहुल की बाइक पर लादकर रिंद नदी पहुंचे। वहां उन्होंने पेट्रोल डालकर शव को जला दिया। अधजले शव का सिर काटकर अलग कर दिया और नदी में फेंक दिया। बाइक को आरी से टुकड़ों में काटकर बोरों में भरकर झाड़ियों में फेंक दिया गया था। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और बाइक के टुकड़ों को भी बरामद कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!