TRENDING TAGS :
Bahraich: नेपाल में तनाव के बीच सुरक्षा समीक्षा: आयुक्त व DIG ने रूपईडीहा सीमा क्षेत्र का किया दौरा
Bahraich News: नेपाल की पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कई लोगों की मौत हो जाने के कारण यह मामला उग्र हो गया और उग्र भीड़ ने तमाम सरकारी इमारतों को क्षतिग्रस्त किया एवं आगजनी किया।
Bahraich News: बहराइच के पड़ोसी देश नेपाल में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के विरोध में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने के बाद तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके जवाब में नेपाल की पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कई लोगों की मौत हो जाने के कारण यह मामला उग्र हो गया और उग्र भीड़ ने तमाम सरकारी इमारतों को क्षतिग्रस्त किया एवं आगजनी किया।
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील व डीआईजी अमित पाठक ने भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा का निरीक्षण कर मौक़े पर मौजूद पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सीमा पर चौकसी व सतर्कता बनाये रखें। आयुक्त व डीआईजी ने सुरक्षा एजेन्सियों को यह भी निर्देश दिया कि संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जाय। सीमा पर आने वाले किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न होने पाये।
निरन्तरता के साथ पेट्रोलिंग
आयुक्त व डीआईजी ने एसएसबी मुख्यालय अगैय्या में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सुरक्षा एजेन्सियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में आने वाली सभी चौकियों एवं चेकपोस्ट के साथ-साथ सभी संवेदनशील स्थानों पर निरन्तरता के साथ पेट्रोलिंग की जाये। आयुक्त व डीआईजी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो उसे नज़रअंदाज़ न करते हुए त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करें। भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी तरह से स्थिति सामान्य होने पर आयुक्त व डीआईजी ने संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों को पूरी सतर्कता व चौकसी बरतने के निर्देश दिये।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!