TRENDING TAGS :
Bahraich News: बहराइच की तीन तहसीलों में सैलाब का कहर
Bahraich News: बहराइच की तीन तहसीलों में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण तीन तहसीलों के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर चुके हैं।
Bahraich flood
Bahraich News: जनपद बहराइच की तीन तहसीलों में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देर रात अचानक आई बाढ़ के कारण तीन तहसीलों के लगभग एक दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर चुके हैं। पानी में फंसे इन गांवों के लोगों की गृहस्थी सैलाब के बीच फंसी हुई है। हालांकि, बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं।
आपको बता दें कि मोतीपुर, नानपारा एवं महसी तहसील के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। बाढ़ के पानी की वजह से चारों तरफ सैलाब ही सैलाब दिख रहा है, और किसानों की फसलें डूब चुकी हैं।महसी तहसील के पूरे प्रसाद, जानकी नगर सहित कई गांवों में घरों के भीतर पानी घुसने की वजह से काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
बाढ़ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी की वजह से हजारों हेक्टेयर फसलें डूब गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने को लेकर भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से राहत व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं, जहां उन्हें सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!