TRENDING TAGS :
Bahraich News: आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया मारा गया, वन विभाग की बड़ी सफलता
Bahraich News: बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र में बच्चों पर हमला करने वाले खूंखार भेड़िए को वन विभाग ने मार गिराया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, दहशत खत्म।
आतंक मचाने वाला खूंखार भेड़िया मारा गया (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज क्षेत्र के मंझरा तौकली गांव में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे जंगली जानवरों के बीच आज सुबह वन विभाग की टीम ने एक खूंखार भेड़िये को मार गिराया। यह सफलता वन विभाग की सतर्कता और ग्रामीणों के सहयोग का परिणाम बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि एक भेड़िया गांव के आसपास देखा गया है। तुरंत ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे ट्रैक करना शुरू किया। बताया जा रहा है कि भेड़िया अगले गांव की ओर बढ़ रहा था और हमले की फिराक में था। इसी दौरान भृगुपुरवा मझरा तौकली में उसे रोकने के प्रयास में वन विभाग की टीम ने फायरिंग की, जिसमें भेड़िया मारा गया।
मृत भेड़िये को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत भेड़िये को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
पिछले कुछ सप्ताहों से कैसरगंज, मंझरा तौकली और आसपास के कई गांवों में इस भेड़िये ने कई बच्चों पर हमला कर दिया था, जिनमें 6 लोगो की जान भी चली गई थी जबकि 3 दर्जन से अधिक घायल हुए थे। पूरे इलाको में दहशत का माहोल था, बच्चे घर निकलने से भी कतरा रहे थे, गांव वाले पूरी पूरी रात जागकर अपने बच्चो की रखवाली करने को मजबूर थे।
भेड़िये के मारे जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में राहत और खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने वन विभाग की टीम और अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि अब गांव में बच्चे और महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जंगली जानवरों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
वन विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि क्षेत्र में अभी और जंगली जानवरों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!