TRENDING TAGS :
'हम कारनामों को उजागर करेंगे तो छुपने की जगह नहीं मिलेगी...', उमाशंकर सिंह का मंत्री दयाशंकर पर करारा पलटवार
Ballia News: बलिया में पुल उद्घाटन को लेकर मंत्री दयाशंकर और विधायक उमाशंकर के बीच तीखा विवाद हो गया।
विधायक उमाशंकर और मंत्री दयाशंकर सिंह
Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बीते दिन नवनिर्मित पुल के उद्घाटन को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बिना नाम लिये पीडब्लूडी के इंजीनियर पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि मुझे पता है तुम किसके इशारे पर काम कर रहे हो। इस मामले के बाद लोगों ने दावा किया कि दयाशंकर बलिया की रसड़ा सीट से विधायक और पूर्व छात्र नेता उमाशंकर सिंह पर हमलावर थे, जिसके बाद अब उमाशंकर ने दयाशंकर पर पलटवार करते हुए तीखा हमला बोला है।
उमाशंकर का करारा जवाब
उमाशंकर सिंह ने दयाशंकर सिंह का पलटवार करते हुए यह कह डाला कि हम मंत्री जी के कारनामों को उजागर करेंगे तो फिर कहीं छुपने की जगह तक नहीं मिलेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "ये मामला नेशनल हाईवे का है तो उन्हें सरकार से जाकर बात करनी चाहिए थी। अगर मैं जाकर पुल का उद्घाटन कर दिया होता तो एक बात भी होती। वो तो मुख्यमंत्री जी करेंगे न, विभाग उनके पास है। हमारे कहने पर थोड़े न करेंगे। इस बात से तो सीएम भी अवगत होंगे कि उमाशंकर ने कहा कि नहीं कहा। इन सब चीजों से हमें फर्क नहीं पड़ता है। जिसको जो आरोप लगाना है लगाते रहे, लेकिन हमे जिले के विकास का मौका मिला है तो हम काम करेंगे।"
इसके आगे उन्होंने कहा पीडब्लूडी के अधिकारियों को बसपा का बताया जा रहा है, ये पूरी तरह से झूठ है। रसड़ा के विकास कार्यों को मंत्री जानबूझकर रुकवा देते थे। ये मुख्यमंत्री तक जाकर परियोजनाएं हटवाने की शिकायत करते हैं।
उमाशंकर ने आगे कहा कि मंत्री जी कुछ अपना भी गिनवाएं। मैं तो कहता हूं कि पूरे जिले के सबके कामों की जांच हो जाए। तब पता चल जाएगा किसमें क्या है किसका। यहां लोग सड़के बनवाते हैं और तीन- छह महीने में उखड़कर खत्म हो जाती है। मंत्री जी के आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा। वो जांच करा लें, तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा... हम आरोप लगाने लगे और कारनामों को उजागर करने लगेंगे तो कहीं छुपने की जगह नहीं मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!