TRENDING TAGS :
Barabanki News: मौलाना की डिंपल यादव पर टिप्पणी पर भड़के संतः जगद्गुरु परमहंश आचार्य ने कहा- यह पूरी नारी समाज का अपमान, प्रशासन कार्रवाई करे
Barabanki News: अयोध्या से लखनऊ जाते समय भिटरिया के दिलौना बायपास स्थित एक निजी होटल पर रुके जगद्गुरु ने कहा कि डिम्पल यादव पर की गई टिप्पणी न केवल उनका अपमान है बल्कि पूरी नारी समाज का अपमान है।
मौलाना की डिंपल यादव पर टिप्पणी पर भड़के संतः जगद्गुरु परमहंश (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी में अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सपा सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना साजिद द्वारा की गई टिप्पणी को अक्षम्य और निंदनीय बताया है। अयोध्या से लखनऊ जाते समय भिटरिया के दिलौना बायपास स्थित एक निजी होटल पर रुके जगद्गुरु ने कहा कि डिम्पल यादव पर की गई टिप्पणी न केवल उनका अपमान है बल्कि पूरी नारी समाज का अपमान है।
उन्होंने कहा, "डिम्पल यादव भारतीय वेश भूषा में थीं। भारतीय नारी भारतीय वेश में नहीं रहेगी तो क्या बुर्के में रहेगी?" उन्होंने जोर देकर कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं का सम्मान है और किसी भी महिला का अपमान पूरे नारी समाज का अपमान माना जाएगा।
मौलाना के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग
जगद्गुरु परमहंश आचार्य ने प्रशासन से मौलाना के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाही नहीं हुई तो संत समाज सड़क पर उतरेगा। इस अवसर पर मनीष सिंह, सावन यादव, आशीष सिंह, सौरभयादव, पंकज यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!