TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में ABVP का आक्रोश,मशाल यात्रा निकालकर विश्वविद्यालय बंद करने की मांग
Balrampur News: बलरामपुर में ABVP कार्यकर्ताओं ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय के विरोध में विशाल मशाल यात्रा निकाली। छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में विश्वविद्यालय को बंद करने की मांग की गई।
Balrampur News
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में शुक्रवार देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय के विरोध में विशाल मशाल यात्रा निकाली। हरिहरगंज से शुरू होकर वीर विनय चौक तक पहुंची यह यात्रा करीब छह किलोमीटर लंबी रही। मशालें हाथों में लिए सैकड़ों छात्र-कार्यकर्ता नारे लगाते हुए आगे बढ़े। “रामस्वरूप विश्वविद्यालय बंद करो” और “विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ” जैसे नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की घटना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। परिषद ने इसकी घोर निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को बंद करने की आवाज बुलंद की। प्रांत सोशल मीडिया संयोजक जयशंकर मिश्र ने कहा कि “छात्र अपनी बात रख रहे थे, लेकिन उन पर बल प्रयोग किया गया। यह पूरी तरह से निंदनीय है। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”
मशाल यात्रा के दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि छात्रों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। यदि प्रशासन ने जल्द ही समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, जिला संयोजक अनुराग त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, रोमी मिश्रा, सूरज, प्रताप और धर्मेंद्र यादव बाबू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारी की। मशाल यात्रा के शांतिपूर्ण समापन के बाद भी ABVP कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी मांगें पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!