Balrampur News: बलरामपुर ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई ईमानदारी, बैग समेत 6,110 और सोने का मंगलसूत्र लौटाया

बलरामपुर ट्रैफिक पुलिस ने खोया बैग, नकदी, सोने का मंगलसूत्र और दस्तावेज़ लौटाए।

Pawan Tiwari
Published on: 30 Aug 2025 9:56 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर ट्रैफिक पुलिस ने दिखाई ईमानदारी, बैग समेत 6,110 और सोने का मंगलसूत्र लौटाया
X

Balrampur News: यातायात पुलिस बलरामपुर ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक लावारिस बैग उसके वास्तविक मालिक को वापस कर दिया। इस बैग में 6,110 नकदी, एक सोने का मंगलसूत्र, दो आधार कार्ड और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मौजूद थे।

शनिवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत फुलवरिया बाईपास ट्रैफिक बूथ पर उपनिरीक्षक अशोक पांडेय, कांस्टेबल मोहम्मद आसिफ किदवई, होमगार्ड शिवकुमार मिश्रा और पीआरडी जवान पप्पू मिश्रा ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान पीआरडी जवान पप्पू मिश्रा को चौराहे पर एक बैग मिला। पुलिस टीम ने बैग खोलकर जांच की तो उसमें नकदी, सोने का मंगलसूत्र और दस्तावेज बरामद हुए।तुरंत इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी यातायात डी0के0 श्रीवास्तव को दी गई। उनके निर्देश पर पुलिस टीम ने बैग के मालिक की तलाश शुरू की। दस्तावेजों में मौजूद पहचान पत्र के आधार पर मालिक की पहचान इसलाम अली निवासी तरबगंज, जनपद गोंडा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने उनसे संपर्क कर ट्रैफिक बूथ बुलाया। आवश्यक सत्यापन और जांच के बाद बैग उन्हें सुरक्षित लौटा दिया गया।

बैग पाकर इसलाम अली ने पुलिस की ईमानदारी, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कार्य से जनता का विश्वास और मजबूत होता है।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास पुलिस और जनता के बीच भरोसे की दीवार को और सुदृढ़ बनाते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!