TRENDING TAGS :
मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 2224 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार, बढ़ रही स्वास्थ्य जागरूकता
बलरामपुर में सीएम आरोग्य स्वास्थ्य मेलों ने 2224 लोगों को मुफ्त इलाज देकर नई मिसाल कायम की, ग्रामीणों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं।
बलरामपुर हेल्थ कैम्प
Balrampur News: बलरामपुर जनपद में रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों ने एक बार फिर सफलता की नई मिसाल पेश की। जिले के सभी 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ हुए इन मेलों में कुल 2224 मरीजों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इलाज कराने वालों में 863 पुरुष, 815 महिलाएं और 546 बच्चे शामिल रहे। मेलों में आने वाले मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, टीबी, कुष्ठ, नेत्र एवं दंत रोगों की जांच की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, परिवार नियोजन परामर्श और बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।
रोगों की पहचान हो रही संभव
मौके पर स्वास्थ्य टीमों ने लोगों को आयुष्मान भारत योजना, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, संचारी रोग नियंत्रण अभियान सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। दवा वितरण केंद्रों के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इन मेलों से लोगों में स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता बढ़ी है और समय रहते रोगों की पहचान संभव हो रही है।
सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की कि वे हर रविवार आयोजित होने वाले इन मेलों में नियमित रूप से भाग लें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में कदम बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, प्रदेश सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है जिसके तहत “हर घर स्वस्थ, हर परिवार खुशहाल” का लक्ष्य साकार किया जा रहा है। इन मेलों से अब तक हजारों ग्रामीणों को न केवल बेहतर इलाज मिला है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी बढ़ी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!