TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में BHU पूर्व छात्रों का ‘सेवा यज्ञ’, 300 मरीजों को मिली मदद
Chandauli News: चंदौली जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के साप्ताहिक सेवा शिविर में 300 से अधिक मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता मिली। कैंसर पीड़ितों को आर्थिक मदद भी दी गई।
Chandauli News
Chandauli News: मातृभूमि की सेवा का जज्बा लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित "मातृभूमि सेवा ट्रस्ट" के साप्ताहिक सेवा शिविर ने एक बार फिर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया है। सेमरा शहाबगंज में आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य और सहायता शिविर में 300 से अधिक नए मरीजों का पंजीकरण किया गया और कैंसर पीड़ितों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चंदौली के जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने इस आयोजन को 'मौन क्रांति' बताते हुए कहा कि मातृभूमि की सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। यह सेवा यज्ञ पिछले 15 वर्षों से बिना किसी सरकारी मदद के लगातार चल रहा है।
शिक्षित युवाओं का निःस्वार्थ सेवा भाव
ग्रापए जिलाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब समाज के शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर लोग बिना किसी निजी लाभ या प्रचार की इच्छा के इस तरह के सेवा कार्य करते हैं, तो समाज में असली परिवर्तन की नींव रखी जाती है। उन्होंने ट्रस्ट के पूर्व छात्रों को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन को सिर्फ नौकरी या व्यवसाय तक सीमित न रखकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा।
आत्मनिर्भर भारत की सच्ची तस्वीर
सिंह ने जोर देकर कहा कि आज के दौर में जब कई सामाजिक संस्थाएं राजनीतिकरण या सरकारी अनुदानों पर निर्भर हैं, ऐसे में मातृभूमि सेवा ट्रस्ट का लगभग 15 वर्षों से लगातार बिना सरकारी सहायता के सक्रिय रहना किसी 'मौन क्रांति' से कम नहीं है। उन्होंने इसे पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा कल्पित 'आत्मनिर्भर भारत' की सच्ची तस्वीर बताया। उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह और उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से संसाधनों की कमी कभी भी सेवा के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती।
सेवा कार्य में पत्रकार भी आगे
इस अवसर पर, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष और स्थानीय लोकप्रिय नेता रतिश कुमार, जो जिलाध्यक्ष को शिविर में लेकर पहुंचे थे, ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि बीएचयू में पढ़ाई के दौरान भी वे सभी सेवा कार्य करते थे, और अब उसी सेवा भावना का विस्तार यहाँ तक पहुँच रहा है।
शिविर में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता गुरुदेव लल्लन सिंह, सर्वजीत सिंह और पं. रामबोला तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए। बीएचयू के पूर्व छात्र आफताब अली ने गीत प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया।मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने आए अतिथियों का स्वागत किया, और सुभाष विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. अजय मिश्रा, डॉ. मनोज पांडेय, पूर्व प्रधान रामनिवास मौर्या सहित कई गणमान्य लोग और सेवाकर्मी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!