TRENDING TAGS :
Balrampur: बुजुर्ग की नाले में डूबने की आशंका: तीन दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
Balrampur News: परिजन और ग्रामीण बुजुर्ग की तलाश में जुटे हैं, मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
बुजुर्ग नाले में डूबने की आशंका: तीन दिन से लापता (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर के थाना गौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हन्नावा सुस्ता के मजरा पूर्व डीह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग फागू यादव पुत्र रामबली अचानक लापता हो गए। परिजनों के अनुसार, फागू यादव बीते मंगलवार दोपहर घर से भैंस चराने के लिए गांव से सटे कवाही नाले की ओर गए थे। लेकिन इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटे। तब से परिजन और ग्रामीण उनकी तलाश में जुटे हैं, मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों का कहना है बीते तीन दिन से लापता है कोई पता नहीं चल पा रहा है।
गांव में खोजबीन के दौरान नाले के किनारे उनकी चप्पल और लाठी पाई गई। इसके बाद यह आशंका गहरा गई कि वे नाले में डूब गए होंगे। जानकारी मिलने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। थोड़ी देर बाद 112 डायल सेवा की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को अवगत कराया।पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम और गोताखोरों को मौके पर बुलाया। बुधवार से ही कवाही नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तेज बहाव और गहराई के कारण तलाशी अभियान में काफी कठिनाई आ रही है, लेकिन पुलिस, फॉरेंसिक टीम और ग्रामीण लगातार मिलकर प्रयास कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है, लेकिन लापता बुजुर्ग का पता लगाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
फागू यादव का कोई अता-पता नहीं
तीन दिन बीत जाने के बाद भी जब फागू यादव का कोई अता-पता नहीं लग सका तो गांव में शोक और चिंता का माहौल बन गया है। परिजन गुमशुम और बेसुध हालत में हैं। वे रो-रोकर भगवान से उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।
क्षेत्रीय प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक बुजुर्ग का पता नहीं चल जाता, तब तक अभियान जारी रहेगा। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है और लोग अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बुजुर्ग सुरक्षित मिल जाएंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!