TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर में शौच के लिए निकली महिला लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार
Balrampur News: शौच के लिए निकली विवाहिता लापता, परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई।
बलरामपुर में शौच के लिए निकली महिला लापता, परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के ग्राम पुरैना वाजिद से एक विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार महिला शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर तक वापस न लौटने पर परिवारजन चिंतित हो उठे। काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई जानकारी नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस की मदद ली और गुमशुदगी की तहरीर दी।
ग्राम निवासी मोहम्मद याकूब ने बताया कि उनके छोटे भाई यूनुस की पत्नी सहीदुननिशा (उम्र करीब 40 वर्ष) रोज की तरह 29 अगस्त की सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए निकली थीं। काफी समय गुजरने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। याकूब के अनुसार महिला का रंग सांवला है, उन्होंने हरे रंग का कपड़ा पहन रखा था और हाथों में चूड़ियां थीं। परिवारजनों ने आसपास के बाजारों, रिश्तेदारों और गांव के कोनों-कोनों में तलाश की, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला।
इस बीच, महिला के मायके पक्ष को भी सूचना दी गई। मायके वाले भी अपने स्तर से अलग-अलग स्थानों पर खोजबीन कर रहे हैं। लेकिन कई घंटों की कोशिश के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों का कहना है कि महिला का अचानक इस तरह गायब हो जाना गंभीर चिंता का विषय है।
परिजनों की तहरीर पर कोतवाली उतरौला पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की तलाश में संभावित स्थानों पर सुराग लगाया जा रहा है और संबंधित थानों व चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल परिजन महिला की सकुशल बरामदगी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!