TRENDING TAGS :
Barabanki News: मजदूर दंपती की 7 माह की बच्ची रहस्यमय तरीके से लापता, गांव में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Barabanki News: बच्ची के न मिलने पर रेशमा ने अपने मायके वालों को सूचना दी। उसका मायका बाराबंकी जिले के ही टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सरायदुनौली गांव में है।
Barabanki News: बाराबंकी जिले के बदोसराय थाना क्षेत्र के थानाडीह गांव में एक मजदूर दंपती की सात माह की मासूम बच्ची देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थानाडीह गांव निवासी इम्तियाज अली मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। रोज़ की तरह वह रात को काम से लौटने के बाद खाना खाकर घर के पीछे बने सहन में पत्नी रेशमा बानो और बच्चों के साथ सो गया। रेशमा ने बताया कि देर रात करीब एक बजे जब उसकी नींद खुली, तो उसने पाया कि उसकी सात माह की बेटी वहां नहीं थी। काफी खोजबीन की गई, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका।
बच्ची के न मिलने पर रेशमा ने अपने मायके वालों को सूचना दी। उसका मायका बाराबंकी जिले के ही टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सरायदुनौली गांव में है। सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग तुरंत थानाडीह पहुंचे और रेशमा के साथ बदोसराय थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और लिखित तहरीर सौंपी।बताया जा रहा है कि रेशमा की शादी को करीब पांच वर्ष हो चुके हैं और उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!