TRENDING TAGS :
Hapur News: घर से गायब हुई नाबालिग, परिजनों ने जताया युवक पर शक, मोबाइल से खुलेगा राज
Hapur News: परिजनों ने चार दिन तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस से मदद मांगी।
घर से गायब हुई नाबालिग,परिजनों ने जताया युवक पर शक (photo: social media )
Hapur News: जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। 16 वर्षीय किशोरी बीते 25 अगस्त की दोपहर अचानक घर से गायब हो गई। परिजनों ने चार दिन तक अपनी ओर से खोजबीन की लेकिन बेटी का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
खेत से लौटे पिता तो बेटी घर से लापता
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 अगस्त को वह खेत पर काम करने गए थे। जब शाम को घर लौटे तो उनकी बेटी घर से गायब मिली। अचानक बेटी के न मिलने से परिजन घबरा गए और पहले गांव-रिश्तेदारों में तलाश की। लेकिन जब कई घंटों की खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला तो घर वालों की चिंता और बढ़ गई।
अलमारी से मिला मोबाइल, शक गहराया
परिवार के मुताबिक 28 अगस्त की शाम जब घर के लोग कपड़े अलमारी में रख रहे थे तो उन्हें वहां एक मोबाइल फोन मिला। इस फोन को देखकर शक हुआ कि बेटी संभवतः किसी युवक के साथ घर छोड़कर गई है। परिजनों का कहना है कि बेटी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है लेकिन बरामद फोन से उन्हें संदेह और गहरा हो गया।
पिता ने पुलिस से लगाई गुहार
आखिरकार 29 अगस्त को पीड़ित पिता ने बहादुरगढ़ थाने में लिखित तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की मांग की। पिता का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी की सुरक्षा को लेकर वे बेहद चिंतित हैं।आरोपी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटी की सकुशल वापसी के लिए दुआ कर रहे हैं।
पुलिस की जांच तेज, मोबाइल फोन खंगाल रही टीम
गढ़ सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया जाएगा। साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!