TRENDING TAGS :
Basti News: लालगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चे लापता, पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं
Basti News: बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खरवानीया गांव से एक ही परिवार के तीन बच्चे साइकिल से घूमने निकले और लापता हो गए। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और एसपी बस्ती स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं।
Basti News
Basti News: बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के खरवानीया गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चे रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। बच्चों के गायब होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बस्ती के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन स्वयं मौके पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद व बच्चों की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया।
परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चे सोमवार शाम को साइकिल से घूमने के लिए निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजनों ने खुद काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चे नहीं मिले तो उन्होंने तुरंत लालगंज थाने में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के चौराहों, बाजारों एवं गांवों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिनमें तीनों बच्चे एक साइकिल पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर बच्चों के संभावित रूट की पहचान की जा रही है।
एसपी बस्ती अभिनंदन और एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए जिले भर में कई टीमें गठित की गई हैं। खुद एसपी इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बच्चों को सुरक्षित खोज लिया जाएगा।गौरतलब है कि दो माह पूर्व बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में भी इसी तरह की एक घटना हुई थी, जहां तीन बच्चे साइकिल से निकलने के बाद लापता हो गए थे और बाद में उनकी लाश तालाब में मिली थी। इस घटना ने परिजनों और स्थानीय लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर संभावित दिशा में जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!