Balrampur News: बलरामपुर के किसानों को यूरिया की कमी से नहीं होगी परेशानी, आज पहुंचेगा 2600 मैट्रिक टन यूरिया स्टॉक

Balrampur News: जनपद के किसानों को यूरिया उर्वरक की उपलब्धता को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त 2025 तक जनपद में 34,318.400 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है

Pawan Tiwari
Published on: 24 Aug 2025 3:57 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर के किसानों को यूरिया की कमी से नहीं होगी परेशानी, आज पहुंचेगा 2600 मैट्रिक टन यूरिया स्टॉक
X

Balrampur Urea Supply

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के किसानों को यूरिया उर्वरक की उपलब्धता को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 23 अगस्त 2025 तक जनपद में 34,318.400 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है, जबकि गतवर्ष इसी अवधि में केवल 34,104.245 मैट्रिक टन ही वितरित हुआ था। इस प्रकार इस वर्ष किसानों को अधिक मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराया गया है।

कृषि विभाग ने जानकारी दी कि कृभको कम्पनी से 25 अगस्त (आज)लगभग 2600 मैट्रिक टन यूरिया जनपद को प्राप्त होगा। इस स्टॉक को जिले की सहकारी समितियों एवं निजी खुदरा उर्वरक केंद्रों के माध्यम से किसानों तक भेजा जाएगा। इसके लिए संबंधित न्याय पंचायतों में कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी, एटीएम, बीटीएम और राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी प्रतिदिन यूरिया वितरण और उपलब्धता की समीक्षा कर रहे हैं। किसानों की मांग के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रों में आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही जमाखोरी, तस्करी और कालाबाजारी रोकने के लिए टास्कफोर्स गठित किया गया है, जो गोपनीय निगरानी कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा।

जिन 13 सहकारी समितियों पर कोई कर्मचारी कार्यरत नहीं है, वहां जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के कर्मचारियों की विशेष तैनाती कर दी है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। किसानों को सलाह दी गई है कि वे आधार कार्ड और खतौनी लेकर अपनी बोई गई फसलों के अनुसार ही निर्धारित मात्रा में यूरिया प्राप्त करें।

विभाग ने चेतावनी दी है कि निर्धारित मात्रा से अधिक बिक्री करने वाले उर्वरक विक्रेताओं एवं समितियों की गोपनीय जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।जिला प्रशासन का कहना है कि किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। समय पर आपूर्ति और सख्त निगरानी के कारण किसान भाई निश्चिंत होकर अपनी फसलों की बुवाई और देखरेख कर सकते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!