TRENDING TAGS :
Balrampur News: ODOP योजना में खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण, टूलकिट और 2000 मानदेय
Balrampur: उम्मीदवार 3 सितम्बर को साक्षात्कार में भाग लेकर निःशुल्क प्रशिक्षण और लाभ प्राप्त कर सकते
ODOP योजना में खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण (photo; social media )
Balrampur News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा "एक जनपद एक उत्पाद (ODOP)" कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं और उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जनपद बलरामपुर के लिए चयनित उत्पाद खाद्य प्रसंस्करण (दाल) है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र बलरामपुर के उपायुक्त उद्योग एच.पी. मौर्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिले को 200 अभ्यर्थियों का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी को आधुनिक तकनीक पर आधारित उन्नत टूलकिट वितरित की जाएगी। साथ ही विभाग द्वारा प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को 2000 मानदेय भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में सामान्य तकनीकी जानकारी, बेसिक और एडवांस क्राफ्ट, तथा उद्यमिता विकास संबंधी पाठ्यक्रम शामिल होंगे।
अभ्यर्थी की आयु आवेदन की तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष
पात्रता शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। अभ्यर्थी की आयु आवेदन की तिथि को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। वह उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस योजना में शैक्षिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नहीं रखी गई है। साथ ही अभ्यर्थी या उसके परिवार के किसी सदस्य को इस योजना के अंतर्गत केवल एक बार ही लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा यदि किसी ने विगत 2 वर्षों में इसी उत्पाद से संबंधित टूलकिट का लाभ लिया है तो वह पात्र नहीं होगा।
विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने 18 जुलाई 2025 को आयोजित साक्षात्कार में भाग नहीं लिया था, उन्हें पुनः अवसर दिया जा रहा है। नए अभ्यर्थियों सहित सभी का साक्षात्कार 3 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, उतरौला रोड, धर्मपुर, बलरामपुर में होगा।उपायुक्त उद्योग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी मूल दस्तावेजों सहित निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित होकर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएँ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



