Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता, मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना में फरार एक और आरोपी गिरफ्तार

Balrampur News: यह गिरफ्तारी रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के बाबागंज रोड स्थित नहर पुलिया के पास से की गई। आरोपी मुंशीलाल लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रहीं थी।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 May 2025 8:42 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता, मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना में फरार एक और आरोपी गिरफ्तार
X

बलरामपुर पुलिस को मिली सफलता  (PHOTO: Social media ) 

Balrampur News: जिला पुलिस को एक सफलता हाथ आई है। पुलिस ने मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत स्वीकृत ऋण की रकम का धोखाधड़ी कर गबन किए जाने के प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और फरार आरोपी मुंशीलाल वर्मा को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के बाबागंज रोड स्थित नहर पुलिया के पास से की गई। आरोपी मुंशीलाल लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रहीं थी। इस मामले की शुरुआत वादी सुनील कुमार वर्मा पुत्र हनुमान वर्मा, निवासी जुवारा, थाना रेहरा बाजार ने एस पी विकास कुमार को दिए गए एक शिकायती पत्र से हुई। सुनील ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम ऋण योजना के तहत जिला के इंडियन बैंक रेहरा बाजार शाखा में 9 लाख रुपए के ऋण के लिए आवेदन किया था, जो स्वीकृत भी हुआ। लेकिन उन्हें मात्र 99 हजार रुपए ही प्राप्त हुए, शेष करीब 7 लाख रुपए बैंक अधिकारी और उनके सहयोगियों द्वारा धोखाधड़ी से निकाल लिए गए।

एसपी विकास कुमार के निर्देश पर मामले की जांच हुई, जिसमें धोखाधड़ी और गबन की पुष्टि हुई। इसके बाद थाना रेहरा बाजार में आईपीसी की धारा 420, 409, 120बी में मुकदमा दर्ज हुआ और मामले की जांच शुरू हुई। दौरान पुलिस की जांच में सामने आया कि बैंक के शाखा प्रबंधक अयोध्या प्रसाद, सहायक प्रबंधक अतिन सक्सेना, रिंकू शर्मा उर्फ कौशल कुमार और मुंशीलाल वर्मा सहित अन्य लोगों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से यह गबन किया। आरोपियों ने फर्जी बिल और कोटेशन तैयार कर रकम दो दुकानों के खातों में भेजवाई और वहां से कमीशन काटकर रकम निजी खातों में ट्रांसफर करवा लिया।

जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक इंडियन बैंक में आरोपी कार्यरत

आरोपी ने मुंशीलाल वर्मा पूछतांच में बताया कि वह जनवरी 2023 से अप्रैल 2024 तक इंडियन बैंक रेहरा बाजार में रिकवरी एजेंट के रूप में कार्यरत था। उसने खुद को वादी का रिश्तेदार बताकर बैंक अधिकारियों से मिलवाया और 9 लाख रुपए का लोन पास करवाया। फिर न्यू शक्ति मशीनरी स्टोर और न्यू बृजेश बैट्री सर्विस के नाम से कोटेशन बनवाकर लोन की रकम भेजी गई। वहां से रकम निकालकर आपस में बांट ली गई। बता दे कि इससे पहले इस मामले में आरोपी अयोध्या प्रसाद, अतिन सक्सेना, रिंकू शर्मा, अयोध्या प्रसाद जौहरी और बृजेश कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

कुल मिलाकर अब तक इस प्रकरण में 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। एसपी ने कहा है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी और अन्य संभावित व संलिप्त लोगों की तलाश हो जा रही है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!