TRENDING TAGS :
Balrampur News: विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प
Balrampur News: 25 सितम्बर को मनाए जाने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर बलरामपुर में फार्मासिस्टों की बैठक हुई ।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद मे आगामी 25 सितम्बर को मनाए जाने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारी को लेकर शनिवार को स्थानीय कार्यालय में फार्मासिस्टों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, आयोजन की रणनीति, जनजागरूकता अभियान और समाज में फार्मासिस्टों की भूमिका जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में प्रदीप कसौधन, सिराज रंगरेज़, राजन वर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, शाहिद हुसैन, विकास श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, देव प्रकाश जायसवाल, संजीश पटेल, अताउल हस्मत और शाहिद चौधरी सहित कई सम्मानित फार्मासिस्ट मौजूद रहे। सभी ने एकमत से कहा कि इस वर्ष का आयोजन जिले में प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बनेगा।
फार्मासिस्ट समाज के स्वास्थ्य प्रहरी हैं
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन बलरामपुर के जिलाध्यक्ष शिवम सोनी ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस हमारे पेशे की प्रतिष्ठा और सेवा भावना को उजागर करने का अवसर है। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों की पुनः स्मृति कराता है और समाज के प्रति जिम्मेदारियों को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट न केवल दवाओं के विशेषज्ञ हैं, बल्कि समाज के स्वास्थ्य प्रहरी भी हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के दौरान सम्मान समारोह, सोशल मीडिया अभियान और जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इन गतिविधियों के जरिए आमजन को सुरक्षित दवा उपयोग और स्वास्थ्य परामर्श की जानकारी दी जाएगी।
फार्मासिस्टों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि इस आयोजन को सफल बनाकर न केवल पेशे की गरिमा बढ़ाई जाएगी, बल्कि जिले में फार्मासिस्टों की भूमिका को नई पहचान भी दी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!