TRENDING TAGS :
Balrampur News: एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग पर व्याख्यान, छात्रों ने जानी नई शोध
Balrampur News: बलरामपुर एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग पर विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने शोध की नई दिशा जानी।"
एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज में डीएनए फिंगरप्रिंटिंग पर व्याख्यान, छात्रों ने जानी नई शोध (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के एम.एल.के. पी.जी. कॉलेज बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा 11 सितम्बर को महाविद्यालय सभागार में आमंत्रित व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वायत्तशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉ. आर.के. चतुर्वेदी रहे, जिन्होंने “एप्लिकेशन ऑफ डीएनए फिंगरप्रिंटिंग” विषय पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ. चतुर्वेदी ने बोस्टन विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है और मधुमेह विज्ञान में 12 वर्षों तक नैदानिक अभ्यास किया है। उनके 20 से अधिक शोध और समीक्षा लेख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही वे कई शोधार्थियों का मार्गदर्शन भी कर चुके हैं।
व्याख्यान में डॉ. चतुर्वेदी ने छात्रों को डीएनए रिपीटेटिव सीक्वेंस की महत्ता समझाते हुए बताया कि डीएनए फिंगरप्रिंटिंग तकनीक न केवल बीमारियों की पहचान में सहायक है, बल्कि उनके उपचार के लिए नई राह भी दिखाती है। उन्होंने कहा कि सिक्वेंस एनालिसिस की मदद से कैंसर उत्पन्न करने वाले जीनों की पहचान की जा रही है, जिससे कैंसर-रोधी दवाओं के विकास में मदद मिलती है। व्याख्यान के दौरान उन्होंने पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। संवाद सत्र में विद्यार्थियों सौम्य पांडेय, ज्योत्सना श्रीवास्तव, काजल यादव और बसंती मिश्रा ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं और विशेषज्ञ से उत्तर प्राप्त किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि डीएनए फिंगरप्रिंटिंग आज का ज्वलंत विषय है और हर छात्र को इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। अंत में डॉ. मोहम्मद अकमल ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!