TRENDING TAGS :
Balrampur News: खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार लोग दबे, तीन की मौत, एक लखनऊ रेफर
Balrampur News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं, जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
Balrampur News (photo: social media )
Balrampur News: बलरामपुर में एक दर्द नाक हादसा हो गया, जिले में पिपरा माहिम गांव में मासूम-ए-मिल्लत की मजार के पास खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार लोग दब गए। इनमें से इलाज के दौरान तीन की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में सादुल्लानागर(उतरौला) अंतर्गत पिपरा माहिम गांव में मासूम-ए-मिल्लत की मजार के पास खोदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चार लोग दब गए। बताया गया कि मजार के दोनों तरफ जेसीबी से खोदाई की जा रही थी, इस दौरान अचानक मिट्टी ढह गई। मिट्टी के नीचे फरजान रजा, शकील मोहम्मद, फ़क़ीर मोहम्मद और अशद दब गए। आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला और चारों को सादुल्लानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ के लिए ले गये। इस दौरान 38 वर्षीय फरजान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, जबकि इलाज के दौरान 50 वर्षीय शकील मोहम्मद और 14 वर्षीय अशद पिपरामहिम के रहने वाले थे तथा 20 वर्षीय फ़क़ीर मोहम्मद रजवापुर थाना मनकापुर के निवासी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं, जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं।
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक व खलासी घायल
वहीं जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग तुलसीपुर पर शीरे से भरा कंटेनर देर रात सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए। लक्ष्मनपुर निवासी दीपक शुक्ल ने बताया कि सिरिया नाले से पहले नथुनिया मोड़ तिराहे के पास रात में ट्रक के पलटने की तेज आवाज आई। गांव के लोग अपने घरों से बाहर आए तो हादसे की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने चालक व खलासी को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर संजय कुमार दुबे ने बताया कि चालक व खलासी को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!