TRENDING TAGS :
Balrampur News: बलरामपुर: ललिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा, चोर गिरफ्तार
Balrampur News: ललिया पुलिस ने शातिर चोर को दबोचा, तीन चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद, आरोपी नशे की लत पूरी करने को करता था चोरी।
ललिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा, चोर गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना ललिया पुलिस ने क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए शनिवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तीन चोरी की गई मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।
20 अगस्त 2025 को साधूपुरवा मध्यनगर पकरैला निवासी आत्माराम यादव ने थाना ललिया में तहरीर दी थी कि 16 अगस्त की रात अज्ञात व्यक्ति उसकी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP-47-AD 5988) और एक टेक्नो मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 93/2025 धारा 303(2)/317(2)/318(4)/336(3)/340(2) बीएनएस दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाध्यक्ष ललिया सत्येन्द्र वर्मा और उपनिरीक्षक ब्रह्मानंद चौधरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सिकटिहवा पुलिया तिराहे से अभियुक्त नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज पुत्र मकसूद नाऊ निवासी सुआवपुल, भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनमें स्प्लेंडर प्लस (UP-47-AB 5988), टीवीएस स्पोर्ट्स (UP-47 K 8435) और बजाज प्लेटिना (बिना नम्बर प्लेट) शामिल हैं। इसके अलावा चोरी का मोबाइल फोन (टेक्नो) भी मिला।
मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ में नियाज अहमद ने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की
उसने स्वीकार किया कि उक्त बाइक और मोबाइल चोरी कर लालपुर चौराहे के पास बंद पड़े ईंट भट्ठे में छिपा दिए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी आपराधिक प्रवृत्ति की जानकारी मिली है और उसके नेटवर्क की जांच की जा रही है। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!