TRENDING TAGS :
Balrampur News: उतरौला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातों का खुलासा कर आरोपी को दबोचा
Balrampur News: रात में हुई दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए चोरी की गई दोनों बाइकें बरामद कर ली हैं।
Utarola police bike theft
Balrampur News: उतरौला कोतवाली पुलिस ने एक ही रात में हुई दो अलग-अलग मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए चोरी की गई दोनों बाइकें बरामद कर ली हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेज दिया है।
यह मामला 21 अगस्त 2025 की रात का है। वादी शैलेष कुमार गुप्ता, निवासी मोहल्ला आर्यनगर, उतरौला और सह-वादी विवेक पांडे, निवासी ग्राम रेंडवलिया घोड़चढ़ी, थाना रेहरा बाजार ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी मोटरसाइकिलें चोरी हो गई हैं। पहली मोटरसाइकिल पैशन प्रो (UP-47-N-9971) मुन्सफी गली उतरौला के सामने से तथा दूसरी स्प्लेंडर प्लस (UP-47-D-3545) तहसील गेट उतरौला के पास से चोरी की गई थी।घटना की जानकारी मिलते ही उतरौला पुलिस ने मु.अ.सं. 124/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम—उपनिरीक्षक अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर राव, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल बालेंद्र प्रताप सिंह—ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर ओम चौहान पुत्र स्व. प्रहलाद चौहान, निवासी ग्राम अगया दतौली, थाना मनकापुर, जनपद गोंडा को पकड़ी से भड़वा जोत की ओर जाने वाली पक्की सड़क से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी मां लंबे समय से बीमार हैं और इलाज के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी। इसी कारण उसने उतरौला कस्बे में घूमते समय दोनों मोटरसाइकिलें चुराईं और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर छिपा दिया। उसने खुलासा किया कि एक बाइक नहर किनारे झाड़ियों में और दूसरी अस्पताल के पास छिपाई गई थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!