Moradabad News: थाना गलशहीद और कटघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार

Moradabad News: थाना कटघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

Sudhir Goyal
Published on: 19 Aug 2025 6:33 PM IST
Moradabad News: थाना गलशहीद और कटघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार
X

 Moradabad bike theft gang arrested

Moradabad News: थाना गलशहीद एवं थाना कटघर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई 7 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

यह कार्रवाई एसएसपी मुरादाबाद सतपाल एंटिल के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। सोमवार रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

नसीम उर्फ साकिब उर्फ भूरा, पुत्र जावेद, निवासी जयंतीपुर, थाना मझोला

साजिद, पुत्र मोहम्मद जावेद, निवासी मीना नगर, जयंतीपुर, थाना मझोला

पूछताछ में आरोपियों ने लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह खासतौर पर हीरो होंडा की हू-बाइक्स को निशाना बनाता था।

बरामद मोटरसाइकिलों की सूची:

हीरो स्प्लेंडर (UP-21CM-4609)

हीरो स्प्लेंडर (UP-21AU-2576)

एचएफ डीलक्स (UP-22AJ-6320)

हीरो स्प्लेंडर (UP-21AR-3850)

हीरो स्प्लेंडर (UP-21AQ-3581)

हीरो स्प्लेंडर (UP-21AP-6677)

हीरो स्प्लेंडर (UP-21CM-4396)

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि दोनों आरोपी थाना मझोला क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह से एक तीसरा बाल अपचारी भी जुड़ा है, जिस पर एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण:

3 बाइक थाना गलशहीद क्षेत्र से

2 बाइक थाना कटघर क्षेत्र से

1 बाइक कोतवाली क्षेत्र से

1 बाइक थाना मझोला क्षेत्र से चोरी हुई थी

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह चोरी की गई बाइकों को बेचकर अवैध रूप से धन अर्जित करता था। एसपी सिटी ने यह भी बताया कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और बाइक के पार्ट्स खरीदने-बेचने वालों की तलाश की जा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!