Balrampur News: कोतवाली देहात पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने 2004 से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, कोर्ट ने दिया रिमांड पर आदेश।

Pawan Tiwari
Published on: 9 Sept 2025 5:07 PM IST
Kotwali Rural Police arrest two warrants and send them to jail
X

 कोतवाली देहात पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार कर भेजा जेल (Photo- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद की कोतवाली देहात पुलिस ने न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील करते हुए मंगलवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात में पंजीकृत मामला संख्या 637/25/04 धारा 323, 504, 506 भारतीय दंड संहिता से संबंधित अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। जिस पर माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वारंट की तामील के लिए उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह को हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में लगाया गया था।

दबिश देकर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस टीम मंगलवार को प्रार्थना पत्रों की जांच, लंबित विवेचनाओं एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानकपुर निवासी दोनों वारंटी अभियुक्तों की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान रमेश पुत्र रक्षाराम एवं दिनेश पुत्र रक्षाराम निवासी अचानकपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर के रूप में हुई है। दोनों भाइयों के खिलाफ वर्ष 2004 से ही धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज है। मामला लंबित रहने और न्यायालय में अनुपस्थित रहने पर इनके विरुद्ध वारंट जारी हुआ था।

थाना कोतवाली देहात पुलिस ने विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए वारंटियों, वांछितों व फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!