×

Banda News: पीड़िता पर डोरे डाल रहा दरोगा लाइन हाजिर, CO नरैनी करेंगे पूरे मामले की जांच

Banda News: जेठ जेठानी और ननद नंदोई आदि के खिलाफ मुकदमा कराने वाली पीड़िता पर डोरे डालने की हरकत ने विवेचक को चौकी से पुलिस लाइन पहुंचा दिया।

Anwar Raza
Published on: 2 July 2025 7:26 PM IST (Updated on: 2 July 2025 8:29 PM IST)
X

Banda News: जेठ जेठानी और ननद नंदोई आदि के खिलाफ मुकदमा कराने वाली पीड़िता पर डोरे डालने की हरकत ने विवेचक को चौकी से पुलिस लाइन पहुंचा दिया। पीड़िता ने विवेचक पर असल दोषियों को क्लीन चिट देने का भी आरोप लगाया है। पूरे मामले की जांच नरैनी पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।

पीड़िता ने बांदा आकर बयां की दरोगा की करतूत

मालूम हो, कालिंजर थाना क्षेत्र के बिज्जू पुरवा निवासी शिवप्रसाद द्विवेदी की बेटी शशि पत्नी श्याम पांडेय ने 15 जून को ससुरालियों के खिलाफ FIR कराई थी। कालिंजर थाना पुलिस ने विवेचना बरछा चौकी प्रभारी को सौंपी थी। इधर, आज बुधवार को पीड़िता ने बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विवेचक दरोगा की पोल खोली। बताया, दरोगा ने विवेचना में जेठ रामजी पांडेय, जेठानी पूजा, ननद वेणु और नंदोई शंकर अग्निहोत्री समेत सात लोगों के नाम हटा दिए हैं। दूसरी ओर, फोन से उस पर डोरे डाल रहा है। अश्लील बातें करता है। इसका आडियो भी वायरल है।

पीड़ित महिला का कहना है कि जांच अधिकारी एसआई पवन कुमार उससे अश्लील बातें करता है और फोन करके उसे मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने दरोगा की भद्दी और गंदी इशारों वाली अनैतिक डिमांड मानने से इनकार कर दिया, तो कथित दरोगा ने उसके विरोधियों से मिलकर चार्जशीट में मुख्य आरोपियों के नाम ही हटा दिए।

पुलिस अधीक्षक को अपनी फरियाद के साथ ही महिला ने ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार उससे बेहद घटिया और अश्लील भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, और आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

CO सौरभ बोले- विवेचक को भेजा गया पुलिस लाइन, जांच बाद होगी कार्यवाही

शिकायत और वायरल आडियो का संज्ञान लेते हुए विवेचक दरोगा को बरछा पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू सौरभ सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया, पूरे मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बछेई में युवती ने पड़ोसी के घर जाकर लगाई फांसी

बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सिंह ने यह भी बताया कि गिरवा थानांतर्गत बछेई गांव में बुधवार को एक युवती के पड़ोसी के घर में फांसी लगाकर सुसाइड की सूचना मिली थी। मौका मुआयना कर शव कब्जे में लिया गया है। जांच में पता चला कि मृतका पड़ोसी सजातीय व्यक्ति के संपर्क में थी। तहरीर लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story