TRENDING TAGS :
Banda News: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में धांधली, बिचौलिये ने किसानों से हड़पे 1.5 लाख रुपये
Banda News: बांदा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में बड़ा घोटाला सामने आया। किसानों को 5 लाख की जगह 3.5 लाख मिले, 1.5 लाख बिचौलिये ने हड़प लिए।
Banda News: केंद्र सरकार किसानों और छोटे उद्यमियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना चला रही है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 35% सब्सिडी पर 5 लाख तक का लोन आसानी से दिया जाता है। लेकिन बांदा जिले में इस योजना पर सवाल उठ रहे हैं।
लोन का पैसा बिचौलिये ने हड़पा
किसानों ने आरोप लगाया है कि उद्यान विभाग और बैंक से जोड़ने वाले बिचौलिये शिवम द्विवेदी ने लाभार्थियों से धोखाधड़ी की। पांच लाख रुपये के लोन में से किसानों को केवल 3.5 लाख रुपये दिए गए, जबकि 1.5 लाख रुपये बिचौलिये ने रख लिए।
इतना ही नहीं, लाभार्थियों को समझाया गया कि लोन वापस नहीं करना है, जबकि बाद में बैंक ने 7 लाख रुपये का नोटिस भेज दिया।
दो दर्जन से ज्यादा किसानों से ठगी
सूत्रों के अनुसार बांदा जिले में करीब दो दर्जन से ज्यादा किसानों और लाभार्थियों के साथ इसी तरह की ठगी की गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पीड़ितों का बयान
संदीप कुमार नामक लाभार्थी ने बताया कि उन्होंने आटा चक्की स्पेलर के लिए 5 लाख का लोन लिया था, जिसमें से उन्हें 3.5 लाख रुपये मिले और बाकी 1.5 लाख बिचौलिए ने हड़प लिए। अब बैंक ने 7 लाख रुपये की रिकवरी नोटिस भेजकर उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।
मंत्री का बयान
उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि—“मेरे कार्यकाल में ऐसी कोई घटना संज्ञान में नहीं आई थी। अगर वास्तव में उद्यान विभाग में गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!