Banda News: 'भैंसें' ढूंढने में अनेक दिवस खर्च करने वाली पुलिस ने घंटों में खोज निकाला 'तोता', चेतावनी देकर छोड़े गए नाबालिग चोर

Banda News: मंत्री आजम खान की भैंसें ढूंढ़ने में पुलिस को भले ही अनेक दिवस जाया करने पड़े हों, लेकिन बांदा में चोरी हुए तोते को पुलिस ने चंद घंटों में खोज निकाला।

Om Tiwari
Published on: 3 Aug 2025 8:15 PM IST
The police, who spent several days searching for buffaloes, found a parrot in a few hours, released the minor thieves after warning them
X

'भैंसें' ढूंढने में अनेक दिवस खर्च करने वाली पुलिस ने घंटों में खोज निकाला 'तोता', चेतावनी देकर छोड़े गए नाबालिग चोर (Photo- Newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के दौरान रौबदार मंत्री आजम खान की भैंसें ढूंढ़ने में पुलिस को भले ही अनेक दिवस जाया करने पड़े हों, लेकिन बांदा में चोरी हुए तोते को पुलिस ने चंद घंटों में खोज निकाला। नाबालिग तोता चोरों को डांटा-फटकारा और आइंदा ऐसा कृत्य न करने की कड़ी हिदायत देकर बख्श दिया। अभिभावकों ने दोनों को जमकर सबक सिखाया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ पिंजरा समेत तोता चुराने का कृत्य

तोता चोरी की वारदात शनिवार को बांदा शहर के छोटी बाजार मोहल्ले में सामने आई। रोहित द्विवेदी के घर दो नाबालिग लड़कों ने दस्तक दी। एक साइकिल लिए दूर खड़ा रहा, दूसरा दीवार से सटकर दरवाजे पर पहुंचा। मौका ताड़ चैनल खोला और पिंजरा समेत तोता चुराकर दोनों रफ्फूचक्कर हो गए। यह पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

फुटेज के सहारे पुलिस ने दोनों को दबोचा, पिंजरा समेत तोता भी बरामद

तोता चोरी की सूचना पर कालवन गंज पुलिस चौकी प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तोता चोरों को तलाश शुरू की। मर्दन नाका मोहल्ले में पूछताछ के बाद खुटला मोहल्ले में पुलिस ने दोनों नाबालिगों को खोज निकाला। पिंजरा समेत तोता भी बरामद किया। दोनों ने बताया, तोते को बातचीत करते और घरेलू सदस्यों के नाम लेते देख पालने के बजाय बेचने का इरादा बनाया था। लेकिन, इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर चेतावनी के साथ दोनों को बख्शा

पुलिस ने दोनों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाया। दोनों नाबालिगों को समझाया। डांट भी लगाई। आइंदा ऐसा न करने की हिदायत देकर दोनों को बख्श दिया। हालांकि अभिभावकों ने दोनों को खासा सबक सिखाया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!