Bahraich News: बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता: भारी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद

Bahraich News: लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टिकोरा मोड़ पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की है।

Mahesh Chandra Gupta
Published on: 23 July 2025 3:29 PM IST
Bahraich News: बहराइच पुलिस को बड़ी सफलता: भारी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद
X

Bahraich crime news

Bahraich News: बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग पर स्थित टिकोरा मोड़ पर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से करीब डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की है।पुलिस द्वारा जब्त मछली की सूचना तत्काल मत्स्य विभाग को दी गई, जिसके बाद मत्स्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बरामद मछलियों को नियम अनुसार विनष्ट (नष्ट) कर दिया गया।

संदिग्ध वाहन से हुई बरामदगी

टिकोरा मोड़ चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह अपने दल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली लदी हुई पाई गई।

मत्स्य विभाग ने किया विनष्ट

सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रतिबंधित मछली को जब्त कर उसे विनष्ट कर दिया। साथ ही पिकअप वाहन को भी सीज़ कर लिया गया है।

उत्तराखंड से लाई जा रही थी मछली

चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह के अनुसार, पकड़ी गई मछली उत्तराखंड से बहराइच लाई जा रही थी और यहां इसे डिलीवर किया जाना था। पुलिस की सतर्कता से यह अवैध कार्य रुक गया। जब्त मछली की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!