TRENDING TAGS :
Banda News: खेलने में तकरार के बीच चाकू घोंपकर मौत के घाट उतारा, अभियुक्त गिरफ्तार
Banda News: कोर्रही गांव में खेलते समय हनीफ का बेटा शहजाद और सरवर का बेटा राशिद किसी बात पर तकरार कर बैठे। वाद-विवाद हुआ। इसी दौरान शहजाद ने राशिद को चाकू घोंप दिया।
Banda News: कोई खेल खेलने के दौरान तकरार हाथापाई पर आई और अचानक एक ने दूसरे युवक को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। दिनदहाड़े खूनी नजारा देख लोग सकते में आ गए। पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
कोर्रही गांव में दिनदहाड़े अंजाम दी गई हत्या की वारदात
बांदा जिले के बिसंडा थानांतर्गत कोर्रही गांव में सोमवार शाम 4 बजे यह सनसनीखेज वारदात सामने आई। बबेरू सीओ सौरभ सिंह ने बताया, कोर्रही गांव में खेलते समय हनीफ का बेटा शहजाद और सरवर का बेटा राशिद किसी बात पर तकरार कर बैठे। वाद-विवाद हुआ। इसी दौरान शहजाद ने राशिद को चाकू घोंप दिया। राशिद की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शहजाद को गिरफ्तार कर पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है।
बेटी की ससुराल में पिटे दंपति ने पुलिस से रोया दुखड़ा
उधर, तिंदवारी थाने के भिड़ौरा गांव में बेटी के ससुरारी जनों से पिटे दंपति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ससुराल में बेटी की प्रताड़ना का दुखड़ा रोया है। अक्सर मारते-पीटते हैं। वे समझौता के लिए गए थे। लेकिन उन्हें भी मारा-पीटा गया। अपमान किया गया। पुलिस ने तहरीर लेकर जरूरी कार्यवाही का भरोसा दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

