TRENDING TAGS :
Banda News: टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, बांदा-बहराइच हाइवे में दर्दनाक हादसा
Banda News: शुक्रवार को सड़क हादसा चिल्ला थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाइवे पर हुआ। गुगौली गांव के पास टैंकर और बाइक की सीधी भिड़ंत हुई।
Banda News: टैंकर की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर चालक भी जख्मी हुआ है। सीओ सदर राजवीर सिंह ने बताया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी टैंकर चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। जरूरी विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
सीओ सदर राजवीर बोले- घायल टैंकर चालक को भेजा अस्पताल
सीओ सदर सिंह के मुताबिक, शुक्रवार को सड़क हादसा चिल्ला थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच हाइवे पर हुआ। गुगौली गांव के पास टैंकर और बाइक की सीधी भिड़ंत हुई। बाइक चालक चिल्ला थाने के सादी मदनपुर गांव निवासी मुर्शीद अहमद की दर्दनाक मौत हो गई। टैंकर चालक महोबा निवासी छिद्दू घायल हुआ है। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस की तत्परता से घायल को नसीब हुआ समय से इलाज
पुलिस की तत्परता से घायल को समय से उपचार नसीब हो गया। गुरुवार रात एक कालर ने पुलिस को सूचित किया कि बदौसा थाना क्षेत्र में गजपतिपुर के पास बाइक से गिरकर घायल व्यक्ति सड़क में पड़ा है। पीआरवी 5472 तत्काल मौके पर पहुंची।सब कमांडर रोहित भारती ने चालक जितेंद्र कुमार के सहयोग से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। घायल का समय से इलाज संभव हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!