TRENDING TAGS :
Banda News: बेटों और बेटी के साथ युवती ने केन नहर में लगाई छलांग, चारों की दर्दनाक मौत
Banda News: नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से केन नहर में सर्च अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद महिला और तीनों बच्चों की लाशें खोज निकाली गईं।
बेटों और बेटी के साथ युवती ने केन नहर में लगाई छलांग, चारों की दर्दनाक मौत (Photo- Newstrack)
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रक्षाबंधन पर्व मनाने से पहले युवती ने दो बेटों और बेटी के साथ केन नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारो शवों को खोजकर पोस्टमार्टम को भेजा है। सामूहिक सुसाइड की वजह युवती का पति से विवाद बताया जा रहा है। एक साथ चार मौतों से नरैनी इलाके में शोक का माहौल है।
रिसौरा गांव में सामने आया हृदयविदारक मामला, पति से विवाद बना वजह
हृदयविदारक मामला नरैनी कोतवाली के रिसौरा गांव में सामने आया है। शराब के लती अखिलेश का आए दिन पत्नी बीना (30) से विवाद होता था। शुक्रवार को भी दोनों में झगड़ा हुआ। झगड़े से क्षुब्ध बीना दो मासूम बेटों और बेटी को लेकर घर से निकल गई। फिर क्या हुआ, किसी को कुछ पता नहीं चला। लेकिन, शनिवार सुबह नहर के पास चूड़ियां, बच्चों के कपड़े और एक चूड़ा पड़ा होने की चर्चा तेज हुई। मौके पर पहुंचे अखिलेश के होश उड़ गए। चूड़ियां और कपड़े उसकी पत्नी और बच्चों के थे। पत्नी और बच्चों के नहर में कूदने का अनुमान लगाया जाने लगा। पुलिस को सूचना दी गई।
गोताखोरों की मदद से खोजे गए चारो शव, नरैनी इलाके में शोक का माहौल
नरैनी कोतवाली प्रभारी राममोहन राय मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से केन नहर में सर्च अभियान चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद महिला और तीनों बच्चों की लाशें खोज निकाली गईं। चारो शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं। सामूहिक सुसाइड से रिसौरा गांव समेत नरैनी इलाके में शोक का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!