TRENDING TAGS :
Barabanki News: मुख्यमंत्री से मिले हरि गोविंद सिंह, बस रूट और सड़क चौड़ीकरण को लेकर रखी अहम मांगें
Barabanki News: हरि गोविंद सिंह ने कहा कि जो एसी बसें लखनऊ से चिनहट होकर देवा जाती हैं, उन्हें न तो पर्याप्त सवारियां मिलती हैं और न ही आम लोगों को उनसे कोई खास लाभ हो पाता है।
Barabanki News
Barabanki News: जिले के भाजपा वरिष्ठ नेता और प्रांतीय परिषद सदस्य हरि गोविंद सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सोमवार को वह बाराबंकी में खुमार शायर के जन्मदिन समारोह शामिल होने पहुंचे तो उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिले की कई गंभीर समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने उठाया गया है।
हरि गोविंद सिंह ने कहा कि फिलहाल जो एसी बसें लखनऊ से चिनहट होकर देवा जाती हैं, उन्हें न तो पर्याप्त सवारियां मिलती हैं और न ही आम लोगों को उनसे कोई खास लाभ हो पाता है। यदि इन बसों का बेस बाराबंकी जनपद से कर दिया जाए तो छात्रों, महिलाओं और नौकरी‑पेशा लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। साथ ही परिवहन निगम को भी राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि मामले को देखा जाएगा।
हरि गोविंद सिंह ने दूसरा मुद्दा लखनऊ‑बाराबंकी मार्ग पर आसैनी मोड़ के पास लगातार हो रहे हादसों का उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां संकेतक या स्पष्ट पहचान न होने से वाहन अचानक मुड़ जाते हैं, जिससे अक्सर टकराव और चोट की घटनाएं होती हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि “बाराबंकी द्वार“ का गेट इस स्थान पर बनाया जाए और सड़क का चौड़ीकरण भी कराया जाए। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को तुरंत भेजने को कहा और आश्वासन दिया कि इसे मंजूरी दी जाएगी।
हरि गोविंद सिंह ने कहा कि वह इस समय सदन में नहीं हैं लेकिन जनता की पीड़ा उठाना ही असली जनप्रतिनिधि का धर्म है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गंभीरता से हमारे मुद्दों पर विचार करना जिले के लिए राहत लेकर आएगा। साथ ही उन्होंने बाराबंकी की जनता का आभार जताया और विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!