×

Barabanki News: बाराबंकी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का एक्शन, एसडीएम के आदेश पर 22 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त

Barabanki News: बाराबंकी में प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग और निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए 22 बीघा जमीन खाली कराई। यह कार्रवाई एसडीएम नवाबगंज के आदेश पर ग्राम बस्ती, परगना देवा में की गई। कई व्यक्तियों और देव इंफ्रा डेवलपर्स की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 18 Jun 2025 8:16 PM IST
Barabanki News: बाराबंकी में अवैध निर्माण पर प्रशासन का एक्शन, एसडीएम के आदेश पर 22 बीघा जमीन पर चल रही अवैध प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त
X

Barabanki News: बाराबंकी में प्रशासन ने अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम नवाबगंज की अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। प्रशासन ने पहले अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया था। निर्धारित समय में प्लाटिंग नहीं हटाने पर 18 जून 2025 को कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ग्राम बस्ती परगना देवा तहसील नवाबगंज में की गई।

विनीत कुमार वर्मा, राजीव, धर्मेंद्र यादव, जयशंकर, सचिंद्र सिंह, राघवेंद्र प्रताप, लवलेश कुमार और हरीश सिंह द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। साथ ही देव इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की अवैध प्लाटिंग भी ध्वस्त की गई। नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला पंचायत के अवर अभियंता, राजस्व और पुलिस टीम मौजूद रही। कुल 22 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को हटाया गया। हरीश सिंह ने बंजर भूमि पर अवैध रास्ता बना लिया था। गाटा संख्या 2244 और 2280 की इस जमीन को भी खाली कराया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story