Barabanki News: खाद की किल्लत से भड़की सपा, कहा-किसानों को खाद की जगह मिल रही लाठियां

Barabanki News: यूरिया संकट और किसानों की बेबसी को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता एमएलसी राजेश यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

Sarfaraz Warsi
Published on: 23 Aug 2025 2:38 PM IST
Barabanki News
X

Barabanki News

Barabanki News: जिले में धान की फसल में आवश्यक यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों की समस्या अब आंदोलन का रूप लेने लगी है। जिले भर में किसान महीनों से सहकारी समितियों पर लाइन लगाकर खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही। हालात यह हैं कि धूप हो या बारिश किसान पूरे दिन लाइन में खड़े रहते हैं फिर भी काफी किस ऐसे रहते हैं जिन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।

जिले में यूरिया संकट और किसानों की बेबसी को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता एमएलसी राजेश यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसानों की तकलीफों को आवाज़ दी।

एमएलसी राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों की मसीहा रही है। उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव किसानों के मुद्दों पर हमेशा संघर्ष करते रहे, लेकिन आज हालात यह हैं कि किसान अपनी फसल बचाने के लिए खाद की जगह लाठियां पा रहे हैं। सिरौलीगौसपुर और सदर विधानसभा क्षेत्र समेत जिले के अधिकांश हिस्सों में किसान बुरी तरह त्रस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है।

खेत-खलिहान सूख रहे हैं किसान बिना खाए-पिए लाइन में खड़े-खड़े बेहोश हो रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। सपा नेताओं ने मांग की है कि जिले की सभी सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद तत्काल उपलब्ध कराया जाए। साथ ही किसानों को लाइन में खड़ा करने की बजाय पारदर्शी व्यवस्था बनाकर उन्हें समय से खाद मिल सके, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!